Edited By Kuldeep, Updated: 23 Feb, 2025 04:08 PM

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भुरूनाग देवता मंदिर कमेटी ने रविवार को बैठक की। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को मनाने के लिए चर्चा की गई।
बनीखेत (पार्थ): महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भुरूनाग देवता मंदिर कमेटी ने रविवार को बैठक की। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को मनाने के लिए चर्चा की गई। भुरूनाग देवता समिति के आयोजक ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह मंदिर के प्रांगण में विधिपूर्वक हवन-यज्ञ किया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के प्रांगण में फलाहर और मिष्ठान का भंडारा लगाया जाएगा। इस दिन महाशिवरात्रि का व्रत रखने वालों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
उसके बाद शाम को मंदिर में शिव पूजन नुआले का आयोजन किया जाएगा। शिव भगत महाशिवरात्रि की कथा वाचन करेंगे। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को भंडारा लगाया जाएगा। इसके साथ गायक लक्की ठाकुर, सुनील शास्त्री व गायिका पुष्पा भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगी।
उन्होंने कहा कि भुरूनाग देवता के सदस्यों ने महाशिवरात्रि में होने वाले आयोजन को लेकर टीमों का गठन कर दिया है, जो महाशिवरात्रि आयोजन को सफल बनाने को लेकर अपना सहयोग करेंगी। मंदिर समिति के सदस्यों ने स्थानीय और आसपास के इलाकों के लोगों से आग्रह किया है कि महाशिवरात्रि के आयोजन में भारी संख्या में आकर अपनी उपस्थित दर्ज कराएं।