Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 04:18 PM
पुलिस ने मंडी जिले के एक युवक को 802 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने मंडी जिले के एक युवक को 802 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने माहिली में आटा चक्की के समीप जब युवक को पूछताछ के लिए रोका तो वह घबरा गया।
शक होने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान तिलक राज निवासी नल्हैण डाकघर घाट, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।