Edited By Vijay, Updated: 01 Jan, 2026 03:50 PM

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष के उपलक्ष्य पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नए साल का आगाज बाबा जी के आशीर्वाद के साथ करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
दियोटसिद्ध (रजत): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष के उपलक्ष्य पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नए साल का आगाज बाबा जी के आशीर्वाद के साथ करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वीरवार को बाबा की नगरी पूरी तरह से भक्तों के जयकारों से गूंजती रही और एक ही दिन में लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
7 से 8 घंटे के इंतजार के बाद हुए दर्शन
श्रद्धालुओं में बाबा जी के प्रति अगाध श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ा। बाबा बालकनाथ जी के भजन और भेंटें गाते हुए श्रद्धालुओं ने 7 से 8 घंटे तक लाइनों में लगकर इंतजार किया, जिसके बाद उन्हें पवित्र गुफा में बाबा जी के दीदार हुए। भक्तों के उत्साह के आगे थकान भी बेअसर नजर आई।
प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था
इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर और पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को 5 सैक्टरों में बांटा गया था और प्रत्येक सैक्टर में विशेष सैक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए थे। एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा, डीएसपी लालमन शर्मा, मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल और दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी हितेश कुमार लगातार बैरियरों और मुख्य द्वारों का निरीक्षण करते रहे।
सेवा और सुरक्षा का दिखा बेहतरीन तालमेल
इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंगर की व्यापक व्यवस्था की गई थी। वहीं, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने समर्पण की मिसाल पेश करते हुए बुधवार की पूरी रात बाबा जी के दरबार में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई परेशानी न आए।