औट को मिला नया बस स्टैंड, HTRC ने जारी की अधिसूचना

Edited By Vijay, Updated: 10 Jun, 2018 08:43 PM

aut gets new bus stand htrc issued the notification

किरतपुर-मनाली फोरलेन के निर्माण कार्य से बाधित हुआ औट बस स्टैंड अब नए रूप में दिखेगा। पथ परिवहन निगम ने नए बस स्टैंड के लिए अधिसूचना जारी कर बाकायदा भूमि का भी चयन कर लिया है।

मंडी: किरतपुर-मनाली फोरलेन के निर्माण कार्य से बाधित हुआ औट बस स्टैंड अब नए रूप में दिखेगा। पथ परिवहन निगम ने नए बस स्टैंड के लिए अधिसूचना जारी कर बाकायदा भूमि का भी चयन कर लिया है। औट-लुहरी प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ लगती राज्य विद्युत परिषद की बेकार पड़ी भूमि पर नए बस अड्डे के निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली है। रविवार को औट के कारोबारियों सहित परिवहन निगम ने विधिपूर्वक नए बस अड्डे का श्रीगणेश किया। हिमाचल परिवहन निगम की बस ज्यों ही नए बस अड्डे में गई तो व्यापार मंडल औट सहित सैंकड़ों कारोबारियों ने खुशी का इजहार किया।


कारोबारियों के लिए संजीवनी बना परिवहन विभाग
परिवहन निगम की इस अधिसूचना से नए बस अड्डे के बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है तो साथ ही औट के कारोबारियों के लिए परिवहन विभाग संजीवनी का काम कर गया है। बता दें कि देश के सबसे ऊंचे फोरलेन के निर्माण से औट के इंटर डिस्ट्रिक्ट बस स्टैंड को सड़क निर्माण से पूरी तरह उजाड़ दिया है जबकि औट के बस स्टैंड से रोजाना सैंज, बंजार, आनी, रामपुर, टेपर, फर्श, राहड़ी, ज्वालापुर, पंजाई, थाची, सुधरानी, धाउगी व शंगड़ सहित दर्जनों रूटों पर बसें चलती हैं।


लोगों ने सरकार का जताया आभार
औट पंचायत की प्रधान कुसमा देवी, उपप्रधान देवेंद्र नाथ, सुंदर लाल, पूर्व प्रधान दीनानाथ, भूषण वर्मा, भूपेंद्र पाल, खुशी राम, अशोक, संदीप ठाकुर, निशांत, तलाड़ा पंचायत की प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान बालकृष्ण शर्मा, लारजी की प्रधान कांता देवी, कनोन की प्रधान किरना देवी, रैला की प्रधान खिमदासी, भलान की प्रधान गीता देवी, शैंशर के प्रधान नरेश कुमार, कोटला के प्रधान टीकम राम व मंगलोर की प्रधान वीना सहित विभिन्न जनवादी संगठनों ने प्रदेश सरकार की इस पहल का स्वागत किया है, साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह व द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर का आभार प्रकट किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!