Una: राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से होंगे

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Mar, 2025 03:48 PM

auditions of artists for state level haroli utsav 2025 will be held from april 8

बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 इस वर्ष 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 8 से 10 अप्रैल तक स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां...

ऊना। बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 इस वर्ष 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए 8 से 10 अप्रैल तक स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में होंगे। ऑडिशन 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होंगे। 8 और 9 अप्रैल को ऊना जिले के कलाकारों के लिए तथा 10 अप्रैल को अन्य जिलों के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन रखे गए हैं।

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में आवेदन कर सकते हैं अथवा ईमेल ‘स्टेट लेवल हरोली उत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम’ पर आवेदन भेज सकते हैं। इच्छुक कलाकार ऑडिशन वाले दिन मौके पर भी आवेदन जमा कर सकते हैं। नामी कलाकारों और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ऑडिशन से छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में हिमाचली कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर रहेगा।

यादगार आयोजन को लेकर तैयारियां तेज

बता दें, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशानुसार, राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपायुक्त ने बताया कि यह उत्सव हरोली के कांगड़ मैदान में पूरी भव्यता और जनसहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा।

तमाम तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, और सभी समितियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि जन सहभागिता के साथ राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 एक यादगार आयोजन बने। यह उत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को नई ऊर्जा प्रदान करेगा, बल्कि हरोली क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भव्य शोभायात्रा से होगा शुभारंभ

जतिन लाल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत 27 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा से होगी। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान 27, 28 और 29 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों सहित राष्ट्रीय स्तर की दिग्गज हस्तियां मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगी। दिन में स्थानीय शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक समूहों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी।

ट्रेड फेयर और खेल प्रतियोगिताएं होंगी आकर्षण का केंद्र

उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के दौरान कांगड़ मैदान में एक माह तक चलने वाला ट्रेड फेयर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों और व्यावसायिक संस्थानों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। स्थानीय उद्यमिता और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मेला खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इसके अलावा, युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। मुख्य रूप से कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताओं के साथ साहसिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिनमें हॉट एयर बैलूनिंग सहित अन्य रोमांचक गतिविधियां शामिल होंगी।

विभिन्न आयोजनों से सजेगा उत्सव

इस उत्सव में पशु मेला, डॉग शो और बेबी शो का आयोजन भी किया जाएगा। सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!