Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 02:11 PM
![attacked with knife after stone pelting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_11_452723756crime-ll.jpg)
जिला मुख्यालय सरवरी में एक व्यक्ति ने पहले शराब के ठेके में पथराव किया और फिर व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला कर डाला। पुलिस ने
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जिला मुख्यालय सरवरी में एक व्यक्ति ने पहले शराब के ठेके में पथराव किया और फिर व्यक्ति के ऊपर चाकू से हमला कर डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह निवासी पैहड़ जिला मंडी ने शिकायत में कहा है कि आरोपी देसी शराब ठेके में शराब खरीदने आया। कुछ देर बाद आरोपी दोबारा आया और ठेके के सैल्समेन से बहस करने लगा और पत्थर उठाकर शराब के ठेके में फैंक दिया। इससे शराब की बोतलें भी टूट गईं।
शिकायतकर्त्ता कश्मीर सिंह ने भानु प्रताप को बुलाया और दोनों ने आरोपी को ठेके के अंदर पथराव से टूटी शराब की बोतल दिखाई जिस पर आरोपी तैश में आ गया और उसने भानू की टांग पर चाकू से हमला कर दिया। शिकायतकर्त्ता और उसके साथियों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान सुंदर सिंह निवासी बनोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने घायल व्यक्ति का उपचार करवाया है तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here