Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2025 02:54 PM

शिमला जिले के उपमंडल ठियोग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस के चालक पर व्यक्ति ने हमला कर दिया।
ठियाेग/शिमला: शिमला जिले के उपमंडल ठियोग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस के चालक पर व्यक्ति ने हमला कर दिया। यह घटना 25 जुलाई की बताई जा रही है। मारपीट की यह वारदात उस समय हुई जब बस ठियोग थाना क्षेत्र के चियोग में यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी। घटना की शिकायत बस में परिचालक के रूप में कार्यरत सनी कुमार ने ठियोग पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सनी कुमार जोकि मूल रूप से जिला कांगड़ा के धर्मशाला उपमंडल के तंगरोटी गांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह उस समय माईपुल से शिमला जा रही बस में ड्यूटी पर थे।
शिकायत के अनुसार जब बस चियोग में रूकी और चालक अजय कुमार यात्रियों को बस से उतार रहे थे, तभी एक व्यक्ति ड्राइवर साइड से जबरन बस में चढ़ गया। उसने बिना किसी बहस या झगड़े के सीधे चालक अजय कुमार को गले से पकड़ लिया और उसके चेहरे पर तीन से चार घूंसे मार दिए। इस हमले से चालक को चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, हमलावर ने चालक की वर्दी भी फाड़ दी।
इस अप्रत्याशित हमले से बस में मौजूद अन्य यात्रियों में भी दहशत फैल गई। हालांकि, बस कंडक्टर सनी कुमार ने तत्काल स्थिति को संभाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों और परिवहन निगम से जुड़े कर्मचारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि बस स्टाफ की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।