Edited By Kuldeep, Updated: 21 Oct, 2024 05:20 PM
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर 24 अक्तूबर को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे।
ऊना/हमीरपर (सुरेन्द्र/राजीव): पूर्व केन्द्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर 24 अक्तूबर को संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे। अनुराग सिंह ठाकुर हाल ही में संसद की कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष व लोक लेखा समिति (पब्लिक अकाऊंट्स कमेटी) के सदस्य के रूप में चुने गए हैं। ऐसे में 24 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है। अनुराग सिंह ठाकुर 25 अक्तूबर को सुबह 10 से सायं 6 बजे तक समीरपुर स्थित आवास पर कार्यकर्त्ताओं, स्थानीय जनता व स्नेहजनों से भेंट करेंगे।
संसद की यह लोक लेखा समिति सरकार के वार्षिक वित्त लेखों और व्यय को पूरा करने के लिए सदन द्वारा दी गई राशि के विनियोग को दर्शाने वाले लेखों की जांच करने का काम करती है। लोक लेखा समिति भारतीय संसद के कुछ चुने हुए सदस्यों वाली समिति है, जो भारत सरकार के खर्चों की लेखा परीक्षा (ऑडिट) करती है। इस समिति को यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया था कि संसद द्वारा सरकार को दिया गया धन विशिष्ट और निश्चित मद पर ही खर्च किया जाए।