Himachal: एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब की बसों को रोककर लगाए भारत माता के पोस्टर

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Mar, 2025 02:50 PM

anti terrorist front india stopped punjab buses and put up bharat mata posters

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर हिमाचल प्रदेश में आएंगे, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला...

हिमाचल डेस्क। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर हिमाचल प्रदेश में आएंगे, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। शांडिल्य ने यह बयान शिमला में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के जरिए हिमाचल प्रदेश की शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है। यह एक साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में अस्थिरता फैलाना है। उन्होंने इस मुद्दे पर हिमाचल और पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया। शांडिल्य ने मांग की कि हिमाचल विधानसभा में इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक बुलाकर यह प्रस्ताव पारित किया जाए कि जो भी व्यक्ति प्रदेश में भिंडरावाले के पोस्टर या झंडे लेकर आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के संगठन का यह उद्देश्य है कि हिंदू-सिख भाईचारे को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। शांडिल्य ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात की और कहा कि इस संबंध में एक बड़ा आंदोलन भी चलाया जाएगा।

इसके बाद, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने शिमला स्थित टुटीकंडी बस अड्डे पर एक प्रदर्शन किया, जिसमें पंजाब से आने वाली बसों पर भारत माता और शहीदों के पोस्टर लगाए गए। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने "भारत माता की जय" और "भिंडरावाले मुर्दाबाद" के नारे भी लगाए। यह प्रदर्शन इस संदेश के साथ किया गया कि देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के विभाजनकारी तत्वों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!