Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 05:59 PM
गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई है।
पांवटा साहिब (संजय): गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय अमर सिंह पुत्र जालम सिंह निवासी कांटी मशवा, तहसील कमरऊ सुबह घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत में गया हुआ था तथा पेड़ पर पत्तियां काटते समय पैर फिसलने से 20 फीट नीचे खेत में गिर गया।
इस कारण व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद गांव का अन्य शख्स अपने खेत में लहसुन की सिंचाई करने जा रहा था तो देखा कि अमर सिंह खेत में मृत अवस्था में था तथा नाक से काफी खून बह रहा था तो व्यक्ति ने अन्य ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।