Una: मकान और पशुशाला राख, विदेश में पढ़ रहे बेटे के दस्तावेज भी खाक

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Apr, 2025 05:46 PM

amb residential house fire

उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत ज्वार के अधीन पड़ते गांव लाहड़ में रिहायशी मकान और पशुशाला में लगी आग से परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग की इस घटना में लगभग 7 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

अम्ब (अश्विनी): उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत ज्वार के अधीन पड़ते गांव लाहड़ में रिहायशी मकान और पशुशाला में लगी आग से परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग की इस घटना में लगभग 7 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इस घटना में विदेश में पढ़ रहे युवक के जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सुरिंद्र कुमार पुत्र पैनु राम निवासी गांव लाहड़ के रिहायशी मकान से सटी पशुशाला में अचानक आग लग गई।

आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में देखते ही देखते पशुशाला और पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से परिशामक मनोहर लाल, एचएचजी गौरव शर्मा व चालक राजेश पर आधारित दमकल टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। इस घटना में दो कमरों का मकान, पशुशाला, रसोई, कूलर, वाशिंग मशीन, ट्रंक, पेटियां, कपड़े और अनाज सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

इस घटना में विदेश पढ़ाई के लिए गए उनके बेटे प्रिंस धीमान के पढ़ाई-लिखाई के सभी जरूरी कागजात भी इस आग की भेंट चढ़ गए। बड़ी बात यह रही कि पीड़ित के दूसरे बेटे अभिषेक कुमार के जरूरी दस्तावेज बच गए। अभिषेक ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक उद्योग में अपने जरूरी दस्तावेज की फाइल लेकर इंटरव्यू देने के लिए घर से निकला था कि थोड़ी देर बाद घर से फोन आ गया कि आग लग गई है।

हलका पटवारी सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुक्सान का जायजा लिया। पीड़ित परिवार के पास अब रहने तक की जगह नहीं बची है और वे खुले आसमान के नीचे जीवनयापन को मजबूर हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायत प्रधान संदीप शर्मा ने प्रशासन से जल्द मदद देने की गुहार लगाई।

पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद
उधर, प्रशासन की तरफ से घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार अम्ब प्रेम धीमान ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत और एक तिरपाल प्रदान की और घटना के संबंध में जल्द से जल्द नुक्सान रिपोर्ट तैयार करने के लिए हलका राजस्व पटवारी को उचित दिशा-निर्देश दिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!