Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2025 11:09 PM
ठियोग विधानसभा क्षेत्र के ठियोग कस्बे के तहत कोर्ट कॉलोनी के पास एक ऑल्टो कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ठियोग( मनीष): ठियोग विधानसभा क्षेत्र के ठियोग कस्बे के तहत कोर्ट कॉलोनी के पास एक ऑल्टो कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर एचपी 09ए 4808 रात 8 बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
जिसमें सवार एक व्यक्ति जिसकी पहचान विनोद कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र संतराम गांव भोग,पोस्ट ऑफिस कोकूनाला, तहसील कोटखाई, के तौर पर हुई है ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।