Edited By Vijay, Updated: 15 Dec, 2024 01:17 PM
हमीरपुर जिले के ढटवाल क्षेत्र के बिझड़ी गांव के बेटे अक्षित शर्मा ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर जिले के ढटवाल क्षेत्र के बिझड़ी गांव के बेटे अक्षित शर्मा ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार को आईएमए देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान अक्षित को उनके माता-पिता ने कंधों पर स्टार लगाकर देश सेवा के लिए समर्पित किया। इस खास मौके पर परिवार के अन्य सदस्य भी गर्वित नजर आए।
अक्षित की स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से हुई। उन्होंने 2021 में एनडीए की परीक्षा पास की और खड़कवासला पुणे स्थित नैशनल डिफैंस एकैडमी में प्रवेश लिया। तीन साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद जनवरी 2024 में उन्होंने आईएमए देहरादून ज्वाइन की और अब लैफ्टिनैंट बनकर निकले हैं।
अक्षित के पिता केवल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में कैमिस्ट्री के लैक्चरर हैं, जबकि उनकी माता अंजु कुमारी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटे की इस कामयाबी से न केवल परिवार बल्कि समूचा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here