कबड्डी वर्ल्ड कप के इस स्टार खिलाड़ी को सरकार देगी नौकरी

Edited By Updated: 02 Nov, 2016 11:13 PM

ajay thakur  government  job

कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नंबर वन रेडर के तौर पर अपना जौहर दिखा चुके हिमाचल के युवा खिलाड़ी अजय ठाकुर को राज्य सरकार नौकरी देने की तैयारियों में है।

शिमला: कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नंबर वन रेडर के तौर पर अपना जौहर दिखा चुके हिमाचल के युवा खिलाड़ी अजय ठाकुर को राज्य सरकार नौकरी देने की तैयारियों में है। इसी कड़ी में सरकार ने कबड्डी वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्टार रहे अजय ठाकुर से संबंधित सभी रिकार्ड खेल एवं युवा सेवा विभाग को एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

 

अजय ठाकुर हिमाचल प्रदेश के दबोटा नालागढ़ से संबंध रखते हैं। इससे पूर्व वह एशियन गेम्स-2014 में भी भारत के लिए गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। अजय ठाकुर 2007 और 2013 में एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स व कबड्डी में भी गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। कबड्डी विश्वकप में उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामैंट से भी नवाजा गया।

 

कबड्डी विश्वकप में देश व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले अजय ठाकुर को प्रदेश सरकार राज्य परशुराम अवार्ड से भी सम्मानित करेगी। सूचना के अनुसार उनकी तैनाती किसी उच्च पद पर की जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित करने में अजय ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!