Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2025 10:01 PM
थाना सुंदरनगर में एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने और उससे छेड़खानी करने और धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी पीड़ित युवकी की शिकायत पर दर्ज की गई है।
सुंदरनगर (सोढी): थाना सुंदरनगर में एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने और उससे छेड़खानी करने और धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी पीड़ित युवकी की शिकायत पर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में दर्ज करवाई प्राथमिकी में जिला मंडी की धर्मपुर तहसील निवासी पीड़ित युवती ने कहा है कि सतवीर सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह को वह चार-पांच साल से जानती है। सतवीर सिंह ने उससे कहा कि वह बीबीएमबी में उसे नौकरी दिला देगा, क्योंकि उसकी वहां पर बहुत जान-पहचान है। नौकरी के नाम पर आरोपी ने एक बार इसके साथ सुंदरनगर में छेड़खानी की और इसे होटल ले जाने की कोशिश की।
वह उसे जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। पीड़ित युवती का कहना है कि यह घटना 4 जनवरी को सुंदरनगर बस स्टैंड के पास की है। उसका कहना है कि नौकरी के नाम पर आरोपी ने इससे 3 लाख रुपए भी वसूल किए हैं, जिसमें से 2 लाख उसने गूगल पे के माध्यम से और एक लाख रुपए नकद दिए हैं। सतवीर सिंह से उसे खतरा है और वह रोज फोन पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी देता रहता है और यह भी कहता है कि वह खुद आत्महत्या कर लेगा और उसे फंसा देगा। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।