Edited By Vijay, Updated: 15 Oct, 2022 10:37 PM

विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की करीब 60 टिकटों पर सहमति बन गई है तथा शेष पर अभी मंथन जारी है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बैठक के बाद कहा कि...
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छराबड़ा से वर्चुवली जुड़ीं सोनिया गांधी
शिमला (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की करीब 60 टिकटों पर सहमति बन गई है तथा शेष पर अभी मंथन जारी है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बैठक के बाद कहा कि 60 सीटें फाइनल हो गई हैं। उधर, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्ख ने बताया कि 17 को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है। उन्होंने कहा कि नोमिनेशन से पहले ही सूची जारी होगी। इसी के साथ देर रात दूसरे दौर की बैठक भी शुरू हो गई है। इससे पहले बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शिमला के छराबड़ा (प्रियंका गांधी वाड्रा का आवास) से वर्चुअली जुड़ीं। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष दीपादास मुंशी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, पूर्व केंद्रीय मंंत्री आनंद शर्मा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्नहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
इन विधायकों के टिकट फाइनल
सूत्रों के अनुसार मौजूदा कांग्रेस विधायकों के टिकट फाइनल हो गए हैं। इसमें हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, डल्हौजी से आशा कुमारी, पालमपुर से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, कुल्लू से सुंदर ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, ऊना से सत्तपाल रायजादा, नयनादेवी से रामलाल ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, सोलन से डाॅ. धनीराम शांडिल, रेणुका जी से विनय कुमार, शिलाई से हर्षर्वधन चौहान, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह और किनौर जगत सिंह नेगी शामिल हैं।
इनके टिकट भी लगभग तय
सूत्रों के अनुसार कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, पच्छाद से दयाल प्यारी, दून से रामकुमार, नाहन से अजय सोलंकी, पांवटा साहिब से किरनेश जंग, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, नगरोटा से रघुबीर बाली, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार, झंडूता से विवेक कुमार, मनाली से भुवनेश्वर गौड़, चम्बा से नीरज नैय्यर, भटियात से कुलदीप पठानिया, बल्ह से प्रकाश चौधरी, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी, चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार, जसवां परागपुर से सुरिंद्र मनकोटिया और सुंदरनगर से सोहन लाल के टिकट पर लगभग मोहर लग गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here