Edited By Kuldeep, Updated: 11 May, 2025 10:06 PM

जिला पुलिस नशा तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अब पांवटा साहिब पुलिस की डिटैक्शन सैल की टीम ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
नाहन (आशु): जिला पुलिस नशा तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अब पांवटा साहिब पुलिस की डिटैक्शन सैल की टीम ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। रात करीब साढ़े 9 बजे पांवटा साहिब पुलिस ने मीडिया के साथ मामले से जुड़ी जानकारी सांझा की। पुलिस के अनुसार डिटैक्शन सैल की टीम ने रविवार शाम आदित्य पुत्र मदन निवासी कामों माजरा, तहसील बेहट जिला सहारनपुर के कब्जे से पांवटा साहिब के बहराल में 480 नशीले कैप्सूल और 8 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद की। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने जिला में नशा तस्करी के चौथे मामले का खुलासा किया है। पुलिस नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा, ताकि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस की मामले में आगामी जांच जारी है।