Edited By Kuldeep, Updated: 11 May, 2025 04:06 PM

थाना कोट कहलूर के तहत आने वाले गांव दबट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ दबोचा है।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना कोट कहलूर के तहत आने वाले गांव दबट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव दबट का एक व्यक्ति थेह की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को एक पीली कैनी के साथ काबू किया।
आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी गांव दबट तहसील नयनादेवी के रूप में हुई। थाना कोट कहलूर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर सख्त नजर रखी जा रही है। आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।