ऊना में जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक आयोजित, निर्यात क्षमता बढ़ाने पर हुई चर्चा

Edited By Jyoti M, Updated: 02 May, 2025 03:37 PM

district export promotion committee meeting held in una

उपायुक्त ऊना जतिन लाल के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्यात संवर्धन समिति की पहली बैठक का आयोजन एनआईसी हॉल, ऊना में किया गया। बैठक में विदेश व्यापार महानिदेशक ब्रिजेश और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम  विभाग के संयुक्त निदेशक ए.के....

ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्यात संवर्धन समिति की पहली बैठक का आयोजन एनआईसी हॉल, ऊना में किया गया। बैठक में विदेश व्यापार महानिदेशक ब्रिजेश और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम  विभाग के संयुक्त निदेशक ए.के. गौतम ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। बैठक का उद्देश्य जिले की निर्यात क्षमता का आकलन कर उसे सुदृढ़ बनाना, निर्यातकों की आवश्यकताओं की पहचान करना, तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की निर्यात संवर्धन नीतियों और योजनाओं की समीक्षा करना रहा।

निर्यात के आंकड़ों में लगातार वृद्धि

बैठक के दौरान उद्योग विभाग ऊना के संयुक्त निदेशक ने जानकारी दी कि जिले में निर्यात के क्षेत्र में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। वर्ष 2021-22 में जिला ऊना से कुल 226.64 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ, जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 365.08 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2023-24 में 403.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी अवधि में पूरे हिमाचल प्रदेश से वर्ष 2023-24 में कुल 19,184 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है। ऊना जिला प्रदेश के निर्यात में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

निर्यातकों के लिए योजनाएं और सुविधाएं

संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले में निर्यात को और अधिक बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत स्थानीय निर्यातकों को प्रशिक्षण, गुणवत्ता प्रमाणीकरण (क्वालिटी सर्टिफिकेशन), ब्रांडिंग, आधुनिक पैकेजिंग तकनीक और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच (मार्केट लिंकज) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, आने वाले समय में जिले में निर्यात उन्मुख कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

बेहतर कनेक्टिविटी पर दिया जोर

बैठक में निर्यात प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने के लिए ऊना जिले को बेहतर रेल, सड़क एवं हवाई संपर्क (कनेक्टिविटी) से जोड़ना पर जोर दिया गया। इससे औद्योगिक क्षेत्रों से उत्पादों का परिवहन आसान होगा और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच सुगम होगी। इस अवसर पर टाहलीवाल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान राकेश कौशल सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने स्थानीय स्तर पर निर्यात से जुड़ी चुनौतियों एवं संभावनाओं पर अपने सुझाव साझा किए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!