IPL क्रेज: 45 मिनट में बिक गईं मैच की सबसे सस्ती टिकटें

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 06:38 PM

dharamshala ipl tickets cheapest

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट के आईपीएल मैच के लिए रविवार को शुरू हुई ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के दौरान सबसे सस्ती 1500 रुपए की उपलब्ध टिकटें करीब 45 मिनटों में ही बिक गईं।

धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को होने वाले पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर ज्वाइंट के आईपीएल मैच के लिए रविवार को शुरू हुई ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के दौरान सबसे सस्ती 1500 रुपए की उपलब्ध टिकटें करीब 45 मिनटों में ही बिक गईं। पंजाब किंग्स इलैवन फ्रैंचाइजी की ओर से स्टेडियम के बाहर बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की बिक्री के लिए काऊंटर सुबह 11 बजे खुल गया था। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटों की बिक्री के तहत 11 बजे के करीब क्रिकेट प्रेमी लाइनों में पहुंचना शुरू हो गए थे।

हालांकि शुरू में यह लाइनें सामान्य थी, लेकिन समय बढ़ने के साथ ही लाइनें बढ़ती गई। स्थानीय लोगों के अलावा जिला कांगड़ा के अलग-अलग स्थलों सहित यहां पहुंचे पर्यटकों ने भी लाइनों में लगकर ऑफलाइन टिकटों की खरीद की। ऑफलाइन काऊंटर पर मिल रही सबसे सस्ती टिकट करीब 45 मिनटों में ही बिक गई। इसके बाद लाइन में लगे क्रिकेट प्रेमियों को 2,000 रुपए की टिकट लेने पड़ी, जबकि प्रतिव्यक्ति को एक पहचान पत्र पर मात्र दो ही टिकटें उपलब्ध हो पाईं। सोमवार को भी इस मैच की ऑफलाइन टिकटों की बिक्री होगी।

स्कैनर व पहचान पत्र दिखाकर मिल रही बुक की गईं ऑनलाइन टिकट
ऑनलाइन एप के माध्यम से बुक की गई ऑनलाइन मैच टिकटों को प्राप्त करने के लिए भी अलग से टिकट काऊंटर बनाया गया है। यहां ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे क्रिकेट प्रेमियों को बुकिंग स्कैनर और पहचान पत्र दिखाकर मैच का टिकट उपलब्ध हो जा रहा है।

बंद गेट पर ही फोटो खींच कर पर्यटकों ने पूरी कर ली स्टेडियम के दीदार की ख्वाहिश
एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते पर्यटकों के दीदार को धर्मशाला स्टेडियम में प्रवेश रविवार से 15 मई तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में यहां आए कुछ पर्यटकों को मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ा, जबकि कुछ पर्यटकों ने बंद किए गए मेन गेट पर बाहर से ही फोटो खींचकर स्टेडियम देखने की अपनी ख्वाहिश को पूरा कर लिया।

स्वयं ही रेहड़ी धारकों ने उठा लीं स्टेडियम के करीब लगी अपनी रेहड़ियां
स्टेडियम के साथ रेहड़ी लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले रेहड़ी धारकों ने अपनी रेहड़ियां उठा लीं। रेहड़ी धारकों ने बताया कि मैचों के चलते वे इन रेहड़ियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि मैचों को लेकर नगर निगम धर्मशाला द्वारा इन रेहड़ियों को कुछ समय के लिए हटवाया जाता है, ताकि यहां यातायात प्रबंधन व भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी न हो।

जोरावर स्टेडियम, दाड़ी व निर्माणाधीन फुटबाल मैदान में रहेगी पार्किंग व्यवस्था
नगर निगम धर्मशाला द्वारा आईपीएल मैचों के लिए जोरावर स्टेडियम, दाड़ी मेला मैदान व स्मार्ट सिटी धर्मशाला द्वारा बनाए जा रहे फुटबाल मैदान में उपलब्ध क्षेत्र पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान दिए गए हैं। नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि आईपीएल मैचों को लेकर हुई बैठक के दौरान एमसी द्वारा जोरावर स्टेडियम, दाड़ी मेला मैदान व स्मार्ट सिटी धर्मशाला द्वारा बनाए जा रहे फुटबाल मैदान में उपलब्ध क्षेत्र पर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान दिए गए हैं।

आईपीएल मैचों को पर्यटन निगम के होटल पैक
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के मैचों के लिए धर्मशाला शहर के तहत आते सभी होटल लगभग बुक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि निगम के होटलों में यहां आने वाले अधिकारियों के लिए होटल बुक रहते हैं। साथ ही पर्यटकों के द्वारा भी मैचों के लिए होटल बुकिंग करवाई जा रही हैै।

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!