हिमाचल में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह को मिला ये दायित्व

Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2023 10:23 PM

administrative reshuffle

राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है, साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व मुख्य सचिव एवं वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी गई है।

सरकार ने 2 आईएएस व 16 एचएएस बदले, 7आईएएस व 2 एचएएस को अतिरिक्त जिम्मा
शिमला (कुलदीप):
राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है, साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व मुख्य सचिव एवं वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी गई है। उनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2023 से एक वर्ष की अवधि के लिए की गई है। वह मुख्यमंत्री को ऊर्जा क्षेत्र और दुग्ध उत्पादन एवं प्रसंस्करण से संबंधित नीतिगत विषयों को लेकर सहयोग करेंगे। उनकी नियुक्ति संबंधी नियम एवं शर्तें अलग से तय होंगी। इसी तरह आईएएस अधिकारी एवं सचिव जल शक्ति व बागवानी अमिताभ अवस्थी भी सेवानिवृत्त हो गए, जो 1 अगस्त से नवगठित जल आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे।

प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को जल शक्ति विभाग सचिव कार्मिक का जिम्मा
सरकार की तरफ से जारी आदेशों में 2 आईएएस एवं 16 एचएएस के तबादले, 7 आईएएस व 2 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। राज्य सरकार ने जिन 7 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है, उनमें प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को जल शक्ति विभाग सचिव कार्मिक, डाॅ. अमनदीप गर्ग को सचिव वन, सचिव शिक्षा और आईटी डॉ. अभिषेक जैन को मुख्यमंत्री के सचिव के साथ गृह एवं सतर्कता, सचिव एआर, ट्रेनिंग एंड एफएसी पालरासू को सचिव बागवानी, मंडलायुक्त शिमला कदम संदीप बसंत को निदेशक बागवानी के साथ रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसायटी, विशेष सचिव राजस्व सीपी वर्मा को विशेष सचिव उद्योग तथा विशेष सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विजय कुमार को विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। 

एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर आईटीडीपी भारमौर लगाया
सरकार की तरफ से तबदील किए गए 2 आईएएस अधिकारियों में एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त व एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर आईटीडीपी भारमौर तबदील किए हैं। एडीएम मंडी अश्विनी कुमार को एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए कुल्लू, एडीएम कानून व्यवस्था शिमला राहुल चौहान को जीएम (कार्मिक) एसपीवी स्मार्ट सिटी धर्मशाला, एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए कुल्लू प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त निदेशक हिप्पा, जीएम (प्रशासन/प्रोजैक्ट) एसपीवी स्मार्ट सिटी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज को एडीएम मंडी, एमडी जोगिंद्रा बैंक सोलन लायक राम वर्मा को एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए नाहन, जीएम डीआईसी सोलन केवल शर्मा को एडिशनल रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसाइटीज शिमला, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला बाबू राम शर्मा को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, जीएम (कार्मिक) एसपीवी स्मार्ट सिटी धर्मशाला पूजा चौहान को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चम्बा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी शशिपाल शर्मा को एसडीएम गगरेट, एडीएम कम प्रोजैक्ट ऑफिसर आईटीडीपी भरमौर नरेंद्र कुमार को एएसओ सोलन, एएसओ सोलन कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम को एसडीएम कांगड़ा, आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद आजाद को संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली एवं संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है। इसी तरह संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार मोहन दत्त को अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल कल्याण, संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिखा डॉ. भुवन शर्मा को संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला तबदील किया गया है।

2 एचएएस को सौंपा अतिरिक्त दायित्व 
सरकार ने 2 एचएएस को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा है, जिसमें जीएम एचपीएमसी हितेश आजाद को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा एडीएम प्रोटोकॉल शिमला ज्योति राणा को एडीएम कानून व्यवस्था शिमला का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

तहसीलदार से एचएएस बने कपिल तोमर
राज्य सरकार ने तहसीलदार कपिल तोमर को पदोन्नत करके एचएएस के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद उनको एसडीएम करसोग के पद पर तैनाती दी गई है। 

सचिवालय सेवा अधिकारी भी पदोन्नत
हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा विशेष निजी सचिव अनूप कुमार को वरिष्ठ विशेष निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी पदोन्नति संबंधी आदेश को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सेवानिवृत्ति के साथ कृषि निदेशक बने राजेश कौशिक
राज्य सरकार ने अतिरिक्त निदेशक कृषि राजेश कौशिक को निदेशक कृषि के पद पर पदोन्नति दी है। हालांकि इस पदोन्नति के मिलने के साथ ही वह अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!