Edited By Vijay, Updated: 10 Oct, 2025 04:19 PM

भल्लू पुल के पास भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। झंडूता उपमंडल में हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से दो प्रमुख और खतरनाक सड़कों को 15 दिनों के लिए रात के समय बंद करने का निर्णय लिया गया है।
बिलासपुर (मुकेश/बंशीधर): भल्लू पुल के पास भूस्खलन के कारण हुए बस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। झंडूता उपमंडल में हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से दो प्रमुख और खतरनाक सड़कों को 15 दिनों के लिए रात के समय बंद करने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम झंडूता द्वारा जारी आदेशों के अनुसार घुमारवीं-शाहतलाई और झंडूता-भड़ोलीकलां सड़कों पर शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
यह फैसला लोक निर्माण विभाग के उस अनुरोध पर लिया गया है, जिसमें विभाग ने इन सड़कों की खस्ता हालत और भूस्खलन के खतरे का हवाला दिया था। विभाग के अनुसार घुमारवीं-शाहतलाई मार्ग पर बरड़ के पास और झंडूता-भड़ोलीकलां सड़क पर मांडवां के समीप की स्थिति रात के सफर के लिए अत्यंत असुरक्षित है।
इस 15 दिन की अवधि के दौरान लोक निर्माण विभाग इन दोनों सड़कों पर मुरम्मत और मजबूतीकरण का कार्य करेगा। अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने के लिए सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे। इसके साथ ही, इन खतरनाक हिस्सों का विशेषज्ञों से सर्वेक्षण भी करवाया जाएगा ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सड़क बंदी के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो। इसके लिए सड़कों पर चेतावनी और सूचना संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिन के समय इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।