Shimla: प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर कार्रवाई जारी, तीन शिक्षक ट्रांसफर

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 10:18 PM

action continues against protesting teachers three teachers transferred

शिक्षा विभाग की ओर से प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। आठ शिक्षकों के निलंबन के बाद विभाग की ओर से अब तीन शिक्षकों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं।

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग की ओर से प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर कार्रवाई जारी है। आठ शिक्षकों के निलंबन के बाद विभाग की ओर से अब तीन शिक्षकों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं। इन शिक्षकों को अन्य स्कूलों में खाली पड़े पदों पर भेजा है। शिक्षक पीटीएफ हमीरपुर इकाई के पदाधिकारी हैं। इस दौरान जिला के प्रधान रजनीश कुमार, कुशाल कुमार महासचिव, बलवंत सिंह कोषाध्यक्ष पर यह कार्रवाई की गई है। जिला उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से यह ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी अन्य जिलों के शिक्षकों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। विभाग अभी इसका रिकार्ड खंगाल रहा है। प्रर्दशन में भाग लेने वाले संघ के सभी पदाधिकारियों सहित अन्य सभी शिक्षकों का हाजिरी का रिकार्ड मांगा गया है।

नहीं होगा प्रमोशन चैनल प्रभावित : निदेशक

एक स्कूल शिक्षा निदेशालय बनने से जेबीटी शिक्षकों का प्रमोशन चैनल प्रभावित नहीं होगा। पूर्व की तरह ही इनकी प्रमोशन होगी। निदेशालय ने जिलों से प्रमोशन के लिए वरिष्ठता के आधार पर जेबीटी व हैडमास्टर का भी रिकार्ड मांगा है। विभाग ने मामले पर स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है जेबीटी शिक्षकों की प्रमोशन पहले की तरह होती रहेगी। हालांकि निदेशालय गठन के बाद जो व्यवस्था बदलेगी, उसमें स्कूल प्रधानाचार्य के पास सभी शक्तियां होगी। जेबीटी, एचटी, सीएचटी को स्कूल प्रधानाचार्य को रिपोर्ट करना होगा। यहां तक की अवकाश पर जाने के लिए शिक्षक को प्रधानाचार्य को सूचित करना होगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली ने इसकी पुष्टि की है।

शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी, हमीरपुर के शिक्षक बैठक अनशन पर

इस दौरान अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों का क्रमिक अनशन जारी है। शिक्षकों ने कहा है कि विभाग की इस कार्रवाई से नहीं डरेंगे। वीरवार को हमीरपुर जिले के शिक्षक धरने पर बैठे।

नहीं काटा गया शिक्षकों का वेतन : जगदीश

पीटीएफ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा का कहना है कि विभाग की ओर से अभी तक किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं काटा गया है। शिक्षकों को अप्रैल महीने का पूरा वेतन मिला है। विभाग की ओर से शिक्षकों को निलंबित और ट्रांसफर किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!