Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2025 07:01 PM

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते नैशनल हाईवे-503 (देहरा-रानीताल रोड) पर वीरवार को एक सड़क हादसा पेश आया। बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के पास पंजाब नंबर की एक तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर स्किड गई।
बनखंडी (राजीव): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते नैशनल हाईवे-503 (देहरा-रानीताल रोड) पर वीरवार को एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें पंजाब के एक श्रद्धालु की माैत हाे गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हाे गया। जानकारी के अनुसार हादसा बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के पास हुआ, जहां पंजाब नंबर की एक तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर स्किड गई।
इस हादसे में बाइक सवार कुलदीप कुमार (30) पुत्र राम प्रसाद निवासी आदर्श कालोनी हाजीपुर, तहसील मुकेरिया व जिला होशियारपुर (पंजाब) की माैत गई, जबकि राहुल ठाकुर (26) पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी बडालिया, डाकखाना हाजीपुर, तहसील मुकेरियां व जिला होशियारपुर (पंजाब) गंभीर रूप से घायल हाे गया।
पुलिस काे दिए बयान में घायल युवक राहुल ठाकुर ने बताया कि वह अपने साथी कुलदीप कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद वे दोनों बगलामुखी मंदिर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे हरिपुर दोसड़का के पास पहुंचे ताे बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क पर स्किड हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राहुल ठाकुर का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और नियमानुसार मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।