पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्यटक की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर

Edited By Ekta, Updated: 11 Aug, 2019 03:29 PM

a tourist died on the spot due to paraglider crash

पर्यटन नगरी मनाली में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्यटक (डॉक्टर) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। दरअसल हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर रेड्डी (25) नाम के डॉक्टर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने हिमाचल आए थे।...

कुल्लू (दिलीप): पर्यटन नगरी मनाली में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पर्यटक (डॉक्टर) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। दरअसल हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर रेड्डी (25) नाम के डॉक्टर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने हिमाचल आए थे। चंद्रशेखर कुल्लू में अपने दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहे थे, तभी पैराशूट के तार बीच आसमान में टूट गए और वह पहाड़ों पर गिर गए। इस दौरान उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनके दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिवारवालों को दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना मनाली के शनांग इलाके की है। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दो में से एक को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल की पहचान 27 साल जोगिंदर निवासी यूपी के लखीमपुर के रुप में हुई। चंद्रशेखर हैदराबाद के श्रीकर अस्पताल में कार्यरत था। एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि पैराग्लाइडर के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 337, 304 के अलावा 188 और पायलट के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!