Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 07:29 PM

लगघाटी के तेलंग इलाके में एक भेड़पालक की पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गई।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): लगघाटी के तेलंग इलाके में एक भेड़पालक की पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति जंगल में भेड़-बकरियां चराने गया था। इस दौरान पांव फिसलने के कारण वह पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान खीमी राम (70) निवासी तेलंग जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।