Edited By Vijay, Updated: 26 Sep, 2024 10:21 PM
राजधानी शिमला में करीब 15 किलोमीटर दूर शोघी में पंचायत भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है।
शिमला (संतोष): राजधानी शिमला में करीब 15 किलोमीटर दूर शोघी में पंचायत भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस और फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव के अवशेष एकत्रित किए हैं। शोघी में पंचायत के नए भवन के निर्माण के लिए मशीनरी से खुदाई हो रही थी और करीब 8 से 10 फुट खुदाई करने के बाद यहां एक नर कंकाल बरामद हुआ है। इस कार्य में लगे मजदूरों के होश तब उड़े जब कुछ फुट खुदाई के बाद उनकी नजर नर कंकाल पर पड़ी। इसकी सूचना पंचायत के प्रतिनिधियों को दी गई। पंचायत की ओर से इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई है।
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फोरैंसिक के लिए भेज दिया है और कार्बन डेटिंग के माध्यम से पता किया जाएगा कि आखिर यह नर कंकाल कितना पुराना है तथा किसका है। इसका पता लगाने के लिए भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अभी तक यही संभावना जताई जा रही है कि यह किसी साधु महात्मा का यह कंकाल हो सकता है, क्योंकि इसके लिए बाकायदा चिनाई का काम हुआ था और ऊपर से उसे पूरी तरह से ढका गया था।
पंचायत के उपप्रधान इंद्र ठाकुर ने बताया कि शोघी बाजार से करीब 100 मीटर की दूरी पर नए पंचायत भवन के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा है। मशीनरी ने जब 8 से 10 फुट गहराई में खुदाई करनी शुरू की तो यहां एक चिनाई की गई जगह मिली, जो ऊपर से ढकी हुई थी। इसे जब हटाया गया तो इसमें नरकंकाल मिला है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस का कहना है कि यह कंकाल किसी इंसान का ही है और करीब 70 से 80 वर्ष पुराना है, लेकिन यह कितना पुराना है और किसका है, इसका पता लगाने के लिए शव को फोरैंसिक लैब भेज दिया गया है, वहीं लापता लोगों सहित डीएनए की जांच भी की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here