Kullu: सलाहरा मेला में दादा-पौत्र का मिलन देखने उमड़ा जनसैलाब

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 06:33 PM

a huge crowd gathered to see the meeting of grandfather and grandson

जिला मुख्यालय के साथ लगघाटी के भुट्टी में सलाहरा मेला देवता कतरूसी नारायण और देवता क्षेत्रपाल थान के आगमन से शुरू हुआ।

कुल्लू (दिलीप) : जिला मुख्यालय के साथ लगघाटी के भुट्टी में सलाहरा मेला देवता कतरूसी नारायण और देवता क्षेत्रपाल थान के आगमन से शुरू हुआ। यह मेला बैसाखी पर्व के आगमन पर मनाया जाता है। देवता थान के कारदार सुंदर ने बताया कि वीरवार सुबह देव कार्य के लिए बड़ीधार स्थान से एक आवाज लगाई गई। उसके बाद गांव के लोगों ने अपने घरों से पूजा सामग्री लेकर खेत में पहुंचे और भूमि पूजन करके जौ की फसल को दराटी से काटा और फसल की 5 या 7 डालियां अपने घरों के मुख्य द्वार में लगा दी। इसके बाद लोगों ने अपने घरों में बने भोजन का भोग लगाया तथा मेहमानों को कई प्रकार के व्यंजन परोसे।

इसके बाद धोचक में कतरूसी नारायण मन्दिर के प्रांगण में देवता थान अपने दादा कतरूसी नारायण से मिलन किया। दादा व पौत्र का मिलन देखने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी और देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया। देवता कतरूसी नारायण के कारदार राजेंद्र नेगी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और देवता घाटी के लोगों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!