Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 03:58 PM

हमीरपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोह के गांव भरनोट के 70 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई।
हमीरपुर (राजीव) : हमीरपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोह के गांव भरनोट के 70 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, भगवान दास बुधवार को बकरियां चराने गया हुआ था, वहीं मधुमक्खियों ने भगवान दास पर हमला कर दिया। इससे भगवान दास बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में ही भगवान दास को मैडीकल कॉलेज हमीरपुर उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में ही भगवान दास ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने भगवान दास का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा आज भगवान दास का अंतिम संस्कार किया गया।