Edited By Vijay, Updated: 30 Mar, 2023 12:17 AM

नगर पंचायत तलाई क्षेत्र के साथ लगते सरयाली खड्ड पुल के पास शिव मंदिर सड़क पर ट्रक यूनियन के ऑफिस के पास बनी झुग्गियाें में अचानक आग लग गई। इस घटना में 7 झुग्गियों व एक दुकान जलकर राख हो गई।
शाहतलाई (मल्होत्रा): नगर पंचायत तलाई क्षेत्र के साथ लगते सरयाली खड्ड पुल के पास शिव मंदिर सड़क पर ट्रक यूनियन के ऑफिस के पास बनी झुग्गियाें में अचानक आग लग गई। इस घटना में 7 झुग्गियों व एक दुकान जलकर राख हो गई। यह घटना दोपहर के समय पेश आई। झुग्गियों में आग लगने की सूचना जैसे ही शाहतलाई थाना में मिली तो वहां से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आधे घंटे के अंदर मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि झुग्गी-झोंपड़ी वाले अपनी झोंपड़ियों में आग जलाकर खाना बना रहे थे। उन्होंने अपनी झोंपड़ियों के ऊपर घास रखा हुआ था। खाना बनाते समय इस घास ने आग पकड़ ली तथा देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। इस घटना में जिन लोगों की झुग्गियां जली हैं उनमें अनीता देवी, नरेश कुमार, रीता देवी, मुन्नी देवी, फूलों साहनी, भरत साहनी, बलेसर साहनी व प्रवीण कुमार शामिल हैं। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जगदीश ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की 7 झुग्गियां व एक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। प्रशासन द्वारा फौरी राहत के तौर पर पीड़ितों को तिरपाल, राशन, कंबल व बर्तन इत्यादि मुहैया करवा दिया है। मंदिर न्यास द्वारा भी अग्निकांड से प्रभावित लोगों को राशन मुहैया करवाया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here