Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jan, 2026 05:43 PM

नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत एक चालक की अचानक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार (40) निवासी ऊना कुछ सामान ट्रक में डालकर जोगिंद्रनगर गया हुआ था।
कांगड़ा (कालड़ा): नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत एक चालक की अचानक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार (40) निवासी ऊना कुछ सामान ट्रक में डालकर जोगिंद्रनगर गया हुआ था। वापसी पर जब वापस आ रहा था तो ठानपुरी के पास उसके पेट में दर्द हुई। उसने अपने मालिक को इसके बारे में सूचित किया। मालिक उसको देखने आया तो वह अचेत अवस्था में था।
उसको उपचार के लिए एम्बुलैंस में डालकर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्जकर पोस्टमार्टम करवार शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर ही पता चलेगा कि उसकी मौत का क्या कारण रहा है।