Edited By Kuldeep, Updated: 28 Dec, 2025 05:18 PM

थाना रक्कड़ के अंतर्गत 10 दिसम्बर को रात के समय दुकानों के ताले टूटे जिसमें जिसमें विपन कुमार पुत्र बलबीर सिंह कलोहा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
रक्कड़ (आनंद): थाना रक्कड़ के अंतर्गत 10 दिसम्बर को रात के समय दुकानों के ताले टूटे जिसमें जिसमें विपन कुमार पुत्र बलबीर सिंह कलोहा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरी के दौरान नकदी तथा मोबाइल फोन चोरी हुए थे जिसकी सूचना स्थानीय थाना रक्कड़ में दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी मामले में देहरा पुलिस तथा पुलिस थाना रक्कड़ के संयुक्त तफ्तीश तत्काल शुरू की और मामले की गहनता से जांच शुरू की। पुलिस द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र, पारम्परिक तरीकों का प्रभावी रूप से उपयोग किया गया और विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुनीत जसवाल पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव बड़ोह घनारी, हरदीप पुत्र रणजीत कुमार बड़ोह घनारी, शुभम (19)पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव अम्बोटा, सुभाष उर्फ सौरभ(24) पुत्र मुकेश कुमार अम्बोटा, राकेश सिंह(48) पुत्र वकशीश चंद बडोह के हैं व सभी जिला ऊना के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त ठोस साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार 26 दिसम्बर को इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल तथा एक लोहे की रॉड बरामद किए। पुलिस द्वारा सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की जानकारी पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने प्रैस नोट जारी कर दी है।