Edited By Jyoti M, Updated: 21 May, 2025 10:03 AM

जिला में खनन रक्षकों के 5 पदों को भरने के लिए मंगलवार को यहां अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के मैदान में उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया। कुल 108 आवेदकों में से 91 उम्मीदवारों ने इस परीक्षण में भाग लिया। इनमें 60 युवक और 31 युवतियां...
हमीरपुर। जिला में खनन रक्षकों के 5 पदों को भरने के लिए मंगलवार को यहां अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के मैदान में उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया। कुल 108 आवेदकों में से 91 उम्मीदवारों ने इस परीक्षण में भाग लिया। इनमें 60 युवक और 31 युवतियां शामिल थीं। परीक्षण में कुल 55 उम्मीदवार सफल हुए, जिनमें 42 युवक और 13 युवतियां शामिल हैं। यह शारीरिक दक्षता परीक्षण की प्रक्रिया एडीसी अभिषेक गर्ग की उपस्थिति में पूर्ण की गई।
इस अवसर पर खनन अधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य सचिव राजीव कालिया, डीएसपी हमीरपुर, उद्योग विभाग की प्रबंधक रीता देवी, ईआई प्रवेश कपूर, उद्योग प्रसार अधिकारी सुमन, मनदीप, गगन, प्रदीप कुमार, उद्योग विभाग और खनन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।