Edited By Vijay, Updated: 12 Aug, 2023 09:36 PM

हिमाचल के चम्बा जिला के तीसा में शुक्रवार को हुए टाटा सूमो हादसे में मारे गए 6 पुलिस जवानों में से 5 की शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। इस हादसे में देहरा उपमंडल के तहत ढलियारा पंचायत निवासी कांस्टेबल सचिन राणा पुत्र मोहिंद्र...
डल्हौजी/ढलियारा (सेठी/शमशेर): हिमाचल के चम्बा जिला के तीसा में शुक्रवार को हुए टाटा सूमो हादसे में मारे गए 6 पुलिस जवानों में से 5 की शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई। इस हादसे में देहरा उपमंडल के तहत ढलियारा पंचायत निवासी कांस्टेबल सचिन राणा पुत्र मोहिंद्र सिंह लम्बर की भी जान चली गई थी। सचिन के पिता असम राइफल में कार्यरत हैं। पिता के शनिवार को घर न पहुंच पाने के चलते कांस्टेबल सचिन की अंत्येष्टि नहीं हो पाई। कांस्टेबल सचिन की अंत्येष्टि रविवार सुबह होगी। ये जानकारी पंचायत उपप्रधान वीरेंदर कुमार ने दी।

हजारों लोगाें ने नम आंखों से दी हैड कांस्टेबल प्रवीन टंडन को अंतिम विदाई
चम्बा जिला के चुराह उपमंडल के तरवाई पुल के समीप वाहन दुर्घटना में शहीद हुए हैड कांस्टेबल प्रवीन टंडन को उनके पैतृक गांव ओसल में हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। प्रवीन टंडन का ओसल स्थित चमलाड़ी में बने शांति स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा में परिजन के साथ एसपी चम्बा अभिषेक यादव सहित पुलिस कर्मियों ने भी अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद पुलिस टुकड़ी द्वारा पूरे सम्मान के साथ प्रवीन टंडन को सलामी दी। अंतिम संस्कार से पहले डल्हौजी के विधायक डीएस ठाकुर, एसडीएम डल्हौजी अनिल भारद्वाज, डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर व एसएचओ डल्हौजी जगवीर सिंह सहित पुलिस के कर्मचारियों ने प्रवीन टंडन को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रवीन टंडन के बेटे द्वारा उन्हें मुखाग्नि देते ही वहां पर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
कांस्टेबल कमलजीत सिंह की पार्थिव देह घर पहुंचते ही चीख-पुकार से गूंज उठा गांव
कांस्टेबल कमलजीत सिंह का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव के कोटकर श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सुबह जब कांस्टेबल कमलजीत सिंह की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह घर पहुंची तो पूरा गांव चीख-पुकार से गूंज उठा। गांव का कोटकर श्मशानघाट पहले ही लोगों से भर गया था। सैंकड़ों की तादाद में लोग श्रद्धांजलि देने श्मशानघाट पहुंचे थे। इस दौरान देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर व भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने कमलजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार व प्रशासन की ओर से नगरोटा सूरियां के तहसीलदार अजय कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस टुकड़ी ने सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ कमलजीत की पार्थिव देह को अग्नि को समर्पित किया। बेटे रुद्रप्रताप ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
छोटे भाई ने दी कांस्टेबल लक्ष्य की चिता को मुखाग्नि
गांव इच्छी के कांस्टेबल 21 वर्षीय लक्ष्य कुमार का पार्थिव शव प्रात: 3 बजे उनके पैतृक घर इच्छी पहुंचा। इसके बाद 10 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ व जवानों की सलामी के साथ लक्ष्य का अंतिम संस्कार गंग भैरो तीर्थ स्थल पर क गया। लक्ष्य को मुखाग्नि उसके छोटे भाई सिद्धांत ने दी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, एएसपी हितेष लखनपाल सहित अनेक अधिकारी व लोग मौजूद रहे। वहीं नूरपुर में शहीद एसआई राकेश गौरा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here