Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 08:49 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई से होने वाले आईपीएल मैचों के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आयोजन और शहर के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई से होने वाले आईपीएल मैचों के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आयोजन और शहर के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जानकारी अनुसार पुलिस मैदान, फुटबाल ग्राऊंड व दाड़ी में वाहनों की पार्किंग की जाएगी। जबकि पुलिस विभाग की ओर से 900 के करीब जवानों व अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने की योजना है। जिसके लिए आधा दर्जन के करीब सैक्टर बनाए गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। एक मई से पहले 30 अप्रैल को ही पुलिस जवानों की शहर के चप्पे-चप्पे में तैनाती कर दी जाएगी।
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
आईपीएल मैचों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, फुटबाल ग्राऊंड चरान व दाड़ी मेला ग्राऊंड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वीवीआईपी पार्किंग साई मैदान में रहेगी, जबकि ब्वायज स्कूल में भी मीडिया पार्किंग होगी। मैचों वाले दिन 4, 8 व 11 मई के लिए शहर में ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। जिसमें कालेज से स्टेडियम रोड व आईटीआई दाड़ी मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रखी जाएगी। जबकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को वन-वे में भी तबदील किया जाएगा।
पुलिस विभाग जिला कांगड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 900 के करीब जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके तहत ही वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी।