Chamba: बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए गठित होंगी फ्लाइंग स्क्वायड की 3 टीमें

Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2025 03:39 PM

3 teams of flying squad will be formed to prevent cheating in board exams

बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए शिक्षा विभाग फ्लाइंग स्कवायड की टीमें गठित करेगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की तरफ से पत्र चम्बा पहुंचा है।

चम्बा (रणवीर): बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए शिक्षा विभाग फ्लाइंग स्कवायड की टीमें गठित करेगा। इस बारे में शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की तरफ से पत्र चम्बा पहुंचा है। 2 से 3 दिन में टीमों का गठन किया जाएगा जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में दस्तक देंगी। 10 वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो रही हैं। धर्मशाला बोर्ड के अलावा उच्च व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की अगुवाई में कुल 3 टीमों का गठन किया जाएगा। उड़नदस्ते की टीमें परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए टीमें बोर्ड परीक्षाओं में कड़ी निगरानी रखेंगी। संवेदनशील केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

नकल को रोकने के लिए उड़नदस्ते में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेंगे। नकल को रोकने के अलावा प्रश्नपत्रों को लेकर भी दो-टूक आदेश हैं कि किसी भी चूक को गंभीरता से लिया जाएगा। इसलिए परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र क्लास वाइज बहुत ही ध्यान से पहले डेटशीट में दर्ज विषय/कोड नंबर और तारीख अनुसार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र कंट्रोलर से हस्ताक्षरों सहित रिसीविंग देने के उपरांत प्राप्त किए जाएं। केंद्र कंट्रोलर से प्रश्नपत्रों के पैकेट सील चैक कर प्राप्त किए जाएं। यदि किसी पैकेट की सील टूटी हुई मिले तो तुरंत बोर्ड के ध्यान में लाया जाए। प्रश्नपत्रों के सीलबंद पैकेट खोलने के समय पैकेट पर समय दर्ज करके हस्ताक्षरों के साथ निरीक्षकों के हस्ताक्षर सुनिश्चित किए जाएंगे। दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 240 परीक्षा केंद्र रहेंगे। इनमें से कुछ निजी स्कूल भी शामिल हैं।

परीक्षा केंद्र के गेट को भी ताला न लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे मामले सामने आने पर केंद्र कंट्रोलर और स्कूल प्रभारी पर कार्रवाई होगी। बोर्ड की फ्लाइंग को चैकिंग पर आने वाली टीमों को केंद्र में दाखिल होने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 व दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगी जिसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंचना होगा।
 उच्च शिक्षा उपनिदेशक चम्बा, भाग सिंह ने कहा कि फ्लाइंग स्कवायड की टीम के लिए धर्मशाला से पत्र चम्बा पहुंचा है। अब शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार फ्लाइंग स्कवायड टीमों का गठन किया जाएगा जोकि स्कूलों में परीक्षाओं के दौरान निगरानी करेंगी। परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!