Edited By Vijay, Updated: 24 Jul, 2025 03:52 PM

चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार देर रात सिहुंता पुलिस की गश्त के दौरान टियाला के नजदीक थुलेल पुल पर दो युवकों को पकड़ा गया.....
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार देर रात सिहुंता पुलिस की गश्त के दौरान टियाला के नजदीक थुलेल पुल पर दो युवकों को पकड़ा गया, जिनके पास से 7.17 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया है।
पकड़े गए युवकों की पहचान राहुल मसीह (19) पुत्र सुरजीत मसीह, निवासी गांव व डाकघर कलानौर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) और दिलबाग सिंह (30) पुत्र बाऊ, निवासी पंच गरिया, जिला बटाला (पंजाब) के रूप में हुई है। दोनों युवक संदिग्ध हालत में घूमते पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस चौकी हटली के एएसआई पंकज कुमार द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी है और ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।