Edited By Vijay, Updated: 04 Dec, 2025 10:27 PM

शिमला पुलिस ने अपने विशेष अभियान 'मिशन क्लीन-भरोसा' के तहत नशा माफिया पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस ने अपने विशेष अभियान 'मिशन क्लीन-भरोसा' के तहत नशा माफिया पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से कुल 12.12 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे के खिलाफ पहली सफलता छोटा शिमला थाना पुलिस को मिली। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोअर विकासनगर में कुछ युवा नशे का कारोबार कर रहे हैं। बुधवार शाम पुलिस टीम ने एक निजी आवास में दबिश दी। वहां किराए पर रह रहे अभिषेक शर्मा (22) निवासी हमीरपुर और अवंतिका नेगी (19) निवासी किन्नौर को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 5.560 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी कार्रवाई थाना ढली की पुलिस टीम ने की। गुरुवार तड़के गश्त के दौरान पुलिस टीम तलाई जीरो प्वाइंट के पास मशोबरा-2 लिंक रोड पर मौजूद थी। वहां एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता पाया गया। शक होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो कुलदीप कुमार (39) निवासी शिमला के कब्जे से 6.560 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 21 के तहत केस दर्ज किया।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग चिट्टा कहां से खरीद कर लाते थे और शिमला में इसे किन-किन लोगों को सप्लाई किया जाना था। एसएसपी ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और पुलिस के इस अभियान में सहयोग करें।