Edited By Vijay, Updated: 02 Dec, 2025 06:47 PM

सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पांवटा साहिब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए चिट्टा और नशीली गोलियों की खेप बरामद की है।
पांवटा साहिब (कपिल): सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पांवटा साहिब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए चिट्टा और नशीली गोलियों की खेप बरामद की है। इन मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पहले मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तारुवाला की शिवा कॉलोनी में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान मुस्तकीम पुत्र बुन्दू खान निवासी भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला के कब्जे से 100 नशीली गोलियां (टैबलेट्स) बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि वह ये गोलियां कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने वाला था।
वहीं, दूसरे मामले में जगतपुर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से 4.56 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी गांव जगतपुर, डाकघर माजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है और उसके सप्लायर्स की तलाश की जा रही है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।