Edited By Vijay, Updated: 30 Nov, 2025 06:47 PM

पुलिस थाना खैरी के तहत 2 युवकों ने 3 लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाने की शिकायत सौंपी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चम्बा (रणवीर): पुलिस थाना खैरी के तहत 2 युवकों ने 3 लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाने की शिकायत सौंपी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जीरो एफआईआर के माध्यम से शिकायतकर्त्ता करण सिंह निवासी भलोगी तथा अमन किमलच निवासी करमोग ने बताया कि वे चम्बा में होटल मैनेजमैंट की पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी दोस्ती देवेंद्र, दिशु व अन्य एक युवक से हो गई। उसके बाद उन्होंने उन्हें अच्छी नौकरी के लिए विदेश भेजने का वायदा किया। इस पर उन्होंने 80,000 तथा 77,000 रुपए की मांग की तथा पैसे भी दिए।
थाईलैंड पहुंचे तो हथियारबंद लोगों ने उठा लिया
उपरोक्त दोस्तों ने उनकी विदेश के लिए फ्लाइट बुक की तथा थाइलैंड पहुंचे, लेकिन जब वे थाईलैंड पहुंचे तो कुछ हथियारबंद लोगों ने उन्हें उठा लिया और उन्हें अपनी दूसरी कंपनी में काम करने के लिए मजबूर किया। इस दौरान जान से मारने की धमकी दी और 5-5 लाख रुपए की मांग की। कंपनी ने यह दावा कि उन्होंने उन्हें खरीदा है। उसके बाद थाईलैंड के अधिकारियों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें भारत वापस लाया गया। भारत वापस आने के बाद दोनों ने पुलिस में इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 143, 146, 61(2), 111(2) (बी), 31, तथा 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या कहते हैं एसपी चम्बा
एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विदेश में नौकरी के नाम पर शिकायत मिली है। इस बारे में जांच की जा रही है। जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, ताकि कानून के तहत कार्रवाई की जा सके।