Edited By Jyoti M, Updated: 13 Dec, 2025 11:46 AM

कोटलु ब्राह्मणा पंचायत में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आ रही है, जोकि डर के साये में स्कूल में जाने के लिए मजबूर हैं। पंचायत के कोटलु और...
बरठीं, (मुकेश): कोटलु ब्राह्मणा पंचायत में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। आलम यह है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आ रही है, जोकि डर के साये में स्कूल में जाने के लिए मजबूर हैं। पंचायत के कोटलु और डून गांव में कुछ पागल कुत्तों ने स्कूल को जा रहे 3 बच्चों और 3 अन्य लोगों को काट लिया है। जानकारी के अनुसार इन कुत्तों ने गांव के रमन, हर्षित और सात्विक को काट लिया है।
इसके अलावा गांव की रीता देवी और एक बाहरी राज्य की बुजुर्ग महिला को भी काट लिया है। इन सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं से चल रहा है। वहीं डून गांव के अनूप की 2 पालतू गाऊओं को भी कुत्तों ने काट लिया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। पंचायत प्रधान पुष्पा कुमारी ने बताया कि इस बारे में पशुपालन विभाग को अवगत करवा दिया है।