Edited By Vijay, Updated: 04 Dec, 2025 09:00 PM

सिरमौर जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए पांवटा साहिब उपमंडल में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की हैं।
पांवटा साहिब (कपिल): सिरमौर जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए पांवटा साहिब उपमंडल में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की हैं। इस मामले में हरियाणा के यमुनानगर निवासी 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार देर रात अंजाम दी गई। पुलिस टीम ने बहराल चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें से 4560 प्रतिबंधित कैप्सूल और 3000 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार चालक अर्जुन (35) पुत्र राम अवतार और राहुल कपूर (35) पुत्र विनोद कपूर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा के यमुनानगर स्थित शिवपुरी कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशीली दवाओं की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।