Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 02:43 PM

नशा तस्कर पुलिस की बढ़ती सक्रियता के चलते अब नशा ले जाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसका खुलासा थाना सदर की टीम द्वारा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में एक बाइक से बरामद 12 ग्राम चिट्टे से हुआ है।
बिलासपुर (बंशीधर): नशा तस्कर पुलिस की बढ़ती सक्रियता के चलते अब नशा ले जाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसका खुलासा थाना सदर की टीम द्वारा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में एक बाइक से बरामद 12 ग्राम चिट्टे से हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया था। इस दौरान एक बाइक (पीबी 43एफ-6858) आई। बाइक पर 2 युवक सवार थे। पुलिस ने संबंधित बाइक को निरीक्षण के लिए रोका तो तलाशी के दौरान बाइक की टूल किट से चिट्टा बरामद हुआ। इस पर टीम ने बाइक सवार दाेनाें युवकाें काे हिरासत में ले लिया।
आरोपियों की पहचान आशू (22) निवासी वार्ड नंबर-2 मुंडी खरड़, बंगाला बस्ती खरड़, डाकघर खरड़ जिला एसएएस नगर मोहाली (पंजाब) व साहिल (20) निवासी 2752/2 देहा कालोनी नजद हरि पैलेस राम नगर अंबाला सिटी जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह इसे कहां से लेकर आए थे तथा इसे कहां बेचा जाना था।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान छेड़ा गया है तथा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।