Edited By Vijay, Updated: 13 Oct, 2024 02:55 PM
अम्ब-मुबारिकपुर रोड पर कलरूही में हुए सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां से डाॅक्टर ने गंभीर रूप से घायल एक महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया है।
अम्ब (अश्विनी): अम्ब-मुबारिकपुर रोड पर कलरूही में हुए सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां से डाॅक्टर ने गंभीर रूप से घायल एक महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार देर शाम करीब 8 बजे अम्ब-मुबारिकपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कलरूही में 2 कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में वीरमती (60) पत्नी वीरपाल निवासी कुटुकपुर, बुलंदशहर (यूपी), नीतू (30) पत्नी शिवम, कुशल (30) पत्नी प्रिंस, शिवम (32) पत्नी उमेन्द्र, पीहू (6) पुत्र शिवम, अक्शु (6) पुत्र प्रिंस सभी निवासी वार्ड नम्बर-1, जगरूप नगर, हापुड़ (यूपी), कार चालक शिवा त्यागी और दूसरी कार के चालक रोहित पुत्र तरसेम लाल निवासी नंगल जरियालां, नीलम कुमारी व राशी बाला को चोटें आई हैं। हादसे में घायल वीरमती को ऊना अस्पताल रैफर किया गया है।
सड़क हादसे में घायल हुई महिला नीतू ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित यूपी से प्रदेश के देव स्थलों के दर्शनों को आए हुए थे। देर शाम वे माता श्री चिंतपूर्णी जी के दर्शनों के बाद गाड़ी में माता श्री नयनादेवी जी को जा रहे थे कि उक्त स्थल पर एक कार सामने से तेज रफ्तारी से गलत दिशा मे आई और हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी।
एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here