Edited By Vijay, Updated: 15 Dec, 2024 03:06 PM
बल्ह पुलिस थाना के अंतगर्त नलसर गांव के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंडी/नेरचौक (रजनीश): बल्ह पुलिस थाना के अंतगर्त नलसर गांव के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त दोनों लोग भियुरा गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का बताया जा रहा है तथा इसका कारण आपसी लेन-देन पाया जा रहा है। मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है।
विदित रहे कि 13 दिसम्बर को रोहित पुत्र हरी सिंह गांव नलसर ने बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका छोटा भाई विजय कुमार (27) मेहनत-मजदूरी का काम करता था तथा शराब पीने का आदी था जोकि 2 दिन से घर नहीं आया है। उसी दिन शाम को विजय कुमार का शव खियुरी में लहूलुहान अवस्था में मिला था। उसके शरीर पर कमीज नहीं थी और सिर सहित कई हिस्सों पर चोटों के निशान थे। रोहित ने शक जताया कि उसके भाई की हत्या की गई है।
इस पर थाने में मामला दर्ज कर शनिवार को पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया और पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पंकज मनकोटिया (32) पुत्र गोपाल सिंह व सौरभ सैनी (23) पुत्र हरि सिंह के रूप में की गई है। उक्त दोनों को न्यायालय में पेश की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। एसपी साक्षी वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू पर गौर कर रही है और जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here