Edited By Jyoti M, Updated: 25 Mar, 2025 03:42 PM

सिरमौर पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने चिट्टे सहित उत्तराखंड के 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज पांवटा साहिब के पास आदिल निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला...
नाहन, (आशु) : सिरमौर पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने चिट्टे सहित उत्तराखंड के 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज पांवटा साहिब के पास आदिल निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून और साहबजाद निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उत्तराखंड से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
एस.पी. एन.एस. नेगी ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में 3 महीनों के दौरान एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 52 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें कुल 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।