Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 10:52 PM
जिले में प्रशासन द्वारा धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण और कुल्लू शहर में अवैध कब्जे के खिलाफ मुहिम में अब तक प्रशासन ने मणिकर्ण के छलाल व कटगला आदि जगहों में 190 से अधिक अवैध कब्जे हटाए जबकि कुल्लू शहर में 46 से अधिक अवैध निर्माण को हटाकर कड़ी कार्रवाई...
कुल्लू (दिलीप): जिले में प्रशासन द्वारा धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण और कुल्लू शहर में अवैध कब्जे के खिलाफ मुहिम में अब तक प्रशासन ने मणिकर्ण के छलाल व कटगला आदि जगहों में 190 से अधिक अवैध कब्जे हटाए जबकि कुल्लू शहर में 46 से अधिक अवैध निर्माण को हटाकर कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि प्रशासन ने मणिकर्ण घाटी में बिना पंजीकरण चल रहे 28 होमस्टे व होटल ढाबा मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सड़क किनारे अवैध कब्जे को लेकर संयुक्त कमेटी का गठन किया गया हैै। इसमें लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, जल शक्ति विभाग, फोरैस्ट, पर्यटन विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को शामिल कर जांच-पड़ताल की है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में करीब 46 लोगों ने अवैध स्ट्रक्चर और अवैध अतिक्रमण किया था। कई लोगों ने खुद ही अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटा दिया है।