Edited By Vijay, Updated: 05 Oct, 2024 04:18 PM
चम्बा जिले की साच पंचायत के जालपा मंदिर में 14वें जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर चम्बा के गायक राजिंद्र राजू राणा ने रातभर माता की महिमा का गुणगान करके माहौल भक्तिमय बना दिया।
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिले की साच पंचायत के जालपा मंदिर में 14वें जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर चम्बा के गायक राजिंद्र राजू राणा ने रातभर माता की महिमा का गुणगान करके माहौल भक्तिमय बना दिया। युवा गायक ने जोत प्रचंड कर व गणेश वंदना के साथ जागरण प्रारंभ किया गया। इसके बाद जागो मां शेरावाली, मैनूं मेरे मालका, मां झंडे वाली, सांई तेरे नाम के दीवाने, मस्त मलंग शिव भोलेआ, कृष्णा तेरी मुरली पर भला, मौज लग गई सहित कई अन्य भक्ति भरे भजन गाकर भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा संध्या ठाकुर, रिमझिम पौडवाल, टींकू समेत अन्य कलाकारों ने माता की भेंटें प्रस्तुत की।
इस बीच झांकियां भी निकाली गईं, जिसमें भगवान भोलेनाथ व माता गोरा विवाह की झांकी आर्कषण का केंद्र रही। वहीं कृष्ण सुदामा की भी झांकी ने भी लोगों को भाव- विभोर कर दिया। सुनील आर्ट ग्रुप कोहलड़ी के कलाकारों ने झांकी निकाली गई। इस बीच आरती से पूर्व मां तारा देवी की कथा भी सुनाई गई। इससे पहले मंदिर परिसर में जालपा मंदिर कमेटी के सदस्य द्वारा हवन पाठ किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने हवन व मंत्र उच्चारण किया। वहीं रात को मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत साच समेत आसपास के सैंकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. करतार ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शाॅल, टाॅपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी साच को कार्यक्रम के आयोजन के लिए 11000 रुपए नकद भेंट किए। इस दौरान कमेटी सदस्योें की मांग पर मुख्य अतिथि ने मंदिर के लिए 4 स्ट्रीट लाइटें देने की घोषणा की। भंडारे के सफल आयोजन में कमेटी के प्रधान चितेंश कुमार, मंदिर कमेटी कार्यक्रम अधिकारी राहुल शर्मा, केवल कृष्ण, रमेश कुमार, पूर्व प्रधान आर सिंह, अनूप, लक्की, बिट्टू, राजेश शर्मा, अनूप, संजू, रवि, परमेश शर्मा, पम्मी, गणेश शर्मा, परस राम, राकेश कुमार, सेवानिवृत्त सैनिक ठाकुर सेन, उपप्रधान किशोर शर्मा, समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here