Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 05:30 PM
उपमंडल पांवटा साहिब के कुकरो सुखा नाला के जंगल में वन विभाग की टीम ने तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन नष्ट की है।
पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल पांवटा साहिब के कुकरो सुखा नाला के जंगल में वन विभाग की टीम ने तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन नष्ट की है। यहां अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार वन विभाग को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद वन खण्ड अधिकारी इंद्र ठाकुर की अगवाई में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान जंगल में तीन भट्टियों पर 6 ड्रमों में शराब बनाने का काम चल रहा था। वन विभाग की टीम ने तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया है। उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ एश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया है।