Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jan, 2025 03:50 PM
राजधानी शिमला में जनवरी माह से पानी की दरों में 10 फीसदी की प्रस्तावित बढ़ौतरी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अभी इस मामले पर चर्चा होगी, इसके बाद ही वृद्धि को लेकर प्रशासन कोई फैसला लेगा।
शिमला (वंदना) : राजधानी शिमला में जनवरी माह से पानी की दरों में 10 फीसदी की प्रस्तावित बढ़ौतरी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अभी इस मामले पर चर्चा होगी, इसके बाद ही वृद्धि को लेकर प्रशासन कोई फैसला लेगा। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कंपनी के 10 फीसदी पानी की दरों में बढ़ौतरी के प्रस्ताव पर फिलहाल रोक लगा दी है। मेयर ने स्पष्ट किया है कि फरवरी माह में निगम की वित्त संविदा एवं योजना समिति की बैठक में इस मामले को चर्चा के लिए लाया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि विश्व बैंक की क्या शर्तें हैं और किस हिसाब से 10 फीसदी दरें बढ़ाई जानी हैं।
वित्त 2025-26 में विश्व बैंक की शर्त के अनुसार पानी की दरों में कटौती होनी है। इसमें पहले 10 प्रतिशत की बजाय 8 फीसदी और 6 प्रतिशत दरों में कटौती होनी है लेकिन अभी जो प्रस्ताव कंपनी की ओर से भेजा गया है उसमें 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी ही होनी है। ऐसे में मेयर ने इस मामले पर पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट करने के आदेश जल प्रबंधन कंपनी को दिए हैं ताकि पानी की दरों में साल दर साल कितनी-कितनी कटौती और वृद्धि होनी है, इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो सके, ऐसे में मेयर ने फिलहाल पानी की दरों में 10 फीसदी बढ़ौतरी के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है।
कंपनी की ओर से निगम को भेजे गए प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं मिल पाई है। शहर में जल प्रबंधन कंपनी जनवरी माह से पानी की दरों में वृद्धि करने जा रही है। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है लेकिन निगम पार्षद इसका विरोध कर रहे हैं। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि फिलहाल 10 फीसदी की वृद्धि नहीं होगी। अगली वित्त समिति की बैठक में पहले इस पर चर्चा होगी, इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। मेयर ने कहा कि 10 की बजाय यदि 5 प्रतिशत की ही वृद्धि हो सके, इस बिन्दु पर कंपनी के साथ चर्चा की जाएगी।